UP Rojgar Mela: 17 जनवरी को इस शहर में लगेगा रोजगार मेला , 600 पदों पर होगी भर्ती

हमारे व्हाट्सऐप से जुड़ें!

Join Now

UP Rojgar Mela: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन रोजगार योजना के तहत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर से नए रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है, इस रोजगार मेला में लगभग 600 अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। 

लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय अलीगढ़ की तरफ से रोजगार मेला का आयोजन 17 जनवरी 2025 को होने जा रहा है, इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना निशुल्क पंजीकरण उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।

यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार योजना के तहत क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल करियर सेंटर, और टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त प्रयास से 17 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। जो आगे इस रोजगार मेला से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है कृपया आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

UP Rojgar Mela: कहा और कब लगेगा रोजगार मेला?

  • यह रोजगार मेला 17 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
  • यह रोजगार मेला GT रोड पर स्थित टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर, भांकरी में लगेगा।
  • प्रमुख पोस्ट: Accountant , Marketing , Producation Associate, Computer Operator, Sells , Advisor , Supervisor , Store Incharge, Packing Incharge आदि।

UP Rojgar Mela: 600 पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश की इस रोजगार मेला में लगभग आठ कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, इन कंपनियों के द्वारा लगभग 600 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 10वीं ,12वीं, आईटीआई डिप्लोमा पॉलिटेक्निक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन या बीटेक, BE, MBA का कोर्स किए हुए हैं। वह इस रोजगार मेला में शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

रोजगार मेला में उम्मीदवारों का चयन निम्न कंपनियों के द्वारा किया जाएगा, जिसमें Tata Strive Skill Development Center Alighar, सेफ्टी अकेडमी अलीगढ़, ईएफएसएम प्रालि सुड़ियाल, जीलौग लौजिस्टिक सौल्यूंसस प्रालि नोएडा, विजन इंडिया सर्विस नोएडा, कंपनियां शामिल है।

UP Rojgar Mela 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश के इस रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल पर निशुल्क कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करना बिल्कुल आसान है सबसे पहले अभ्यार्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in को खोलें, जॉब सीकर या साइन अप बटन पर क्लिक करें, अपनी आवश्यक डिटेल्स को भरें, रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आवश्यक डिटेल्स के साथ लॉगिन करके अपना प्रोफाइल तैयार करें।

रोजगार मेला से संबंधित अधिक जानकारी व किसी भी हेल्प के लिए सेवायोजन कार्यालय के नंबर 9639188583 पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा अन्य जिलों में रोजगार मेला देखने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर Active Rojgar Mela सेक्शन को विजिट करें।

हमारे व्हाट्सऐप से जुड़ें!

Join Now

Hello friends, i am a writer and founder of this blog (patrikapoint.com) . I have 4 years of experience in content writing. I share all new information related to Technology, Education, Jobs, Government Schemes and Business Ideas through this website.

Leave a Comment