Rogar Mela Uttar Pradesh: यूपी में यहां लगेगा रोजगार मेला UPPCL और XIHI कंपनी में जॉब का अवसर

Rogar Mela Uttar Pradesh: रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश में एक और नए रोजगार मेला का आयोजन 31 दिसंबर 2024 को आयोजित होने जा रहा है यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला में आयोजित किया जाएगा।

यह एक केंपस ड्राइव प्लेसमेंट है, इसका आयोजन उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के पयागीपुर , राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 दिसंबर को किया जाएगा। इस रोजगार मेले में उम्मीदवारों का सिलेक्शन अलग-अलग पोस्ट पर UPPCL और XIHI कंपनी में किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ सभी डाक्यूमेंट्स को अवश्य ले जाएं।

इन कंपनियों में मिलेगा रोजगार

रोजगार मेला में शामिल उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और XIHI टेक्नोलॉजी कंपनी में पहले अप्रेंटिस के रूप में सिलेक्ट किया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों को रोजगार दिया जाएगा। अप्रेंटिस के रूप में सिलेक्टेड कैंडिडेट को हर महीने स्टाइपेंड भी प्रदान की जाएगी।

कौन कर सकते हैं आवेदन

इस रोजगार मेला में महिला पुरुष दोनों उम्मीदवार को सेलेक्ट किया जाएगा।  प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हर महीने  स्टाइपेंड भी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट और डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। ऐसे उम्मीदवार जो अप्रेंटिसशिप के लिए सिलेक्ट होंगे उनकी उम्र 18 से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पदों के नाम एवं सैलरी/स्टाइपेंड

XIHI टेक्नोलॉजी कंपनी में अलग-अलग पोस्ट पर सेलेक्ट हुए कैंडिडेट को हर महीने 10272 रुपए तक स्टाइपेंड दी जाएगी। वही UPPCL में इंस्टॉलेशन टेक्निशियन को 20,000 रुपये महीने और असिस्टेंट टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन को 18,000 रुपये महीने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *