Post Office GDS Bharti 6th Merit List: पोस्ट ऑफिस जीडीएस की छठी मेरिट लिस्ट हुई जारी यहां से देखें अपना नाम

Post Office GDS Bharti 6th Merit List: अगर आपने पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 में आवेदन किया था तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती की एक और नई मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। यह 6वीं मेरिट लिस्ट है।

पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती छठी मेरिट लिस्ट के साथ-साथ जम्मू कश्मीर और हरियाणा की चौथी मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। अगर आपका नाम अब तक जारी हुई किसी भी लिस्ट में नहीं था, तो अब आप जारी की गई छठी लिस्ट (GDS 6th Merit List PDF) में अपना नाम देख सकते हैं।

भारतीय डाक विभाग (Indian Post) ने 44248 पदों पर आयोजित ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस भर्ती 2024 की 6 मेरिट लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in पर जारी किया, जहां पर जाकर उम्मीदवार अपने राज्य का छठी मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट देखने की जानकारी आगे दी गई है।

Post Office GDS 6th Merit List: कैसे देखें?

अगर आप पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 की छठवीं मेरिट लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्न प्रक्रिया फॉलो करें।

  1. पहले स्टेप में, इंडियन पोस्ट ऑफिस जीडीएस के ऑफिसियल वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  2. दूसरे स्टेप में अब, GDS Online Engagement Schedule,July-2024 Shortlisted Candidates पर क्लिक करें।
  3. तीसरे स्टेप में, अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
  4. चौथे स्टेप में अब, “Supplimentary List -VI” लिंक पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करते ही आपके स्मार्टफोन या लैपटॉप में Post GDS 6th Merit List PDF Download हो जायेगी।

Post Office GDS Result: मेरिट लिस्ट में नाम होने के बाद आगे का प्रोसेस

अगर आपका नाम पोस्ट ऑफिस जीडीएस की मेरिट लिस्ट में है तो अब आप सभी को अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से पहले आप अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को तैयार रखें। मेरिट लिस्ट में जिन लोगों का नाम है उन सभी उम्मीदवारों को भारतीय डाक विभाग के द्वारा सूचित किया जाएगा, इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निश्चित डेट पर जाना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल सिलेक्शन होगा।

Post Office GDS 6th Merit List, राज्यवार देखें

पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 21 पोस्टल सर्किल में आयोजित की गई थी, आप अपने राज्य की 6वीं मेरिट लिस्ट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. Tamil Nadu
  2. Andhra Pradesh
  3. Assam
  4. Bihar
  5. Chhattisgarh
  6. Delhi
  7. Gujarat
  8. Haryana
  9. Himachal Pradesh
  10. Jammu and Kashmir
  11. Jharkhand
  12. Karnataka
  13. Kerala
  14. Madhya Pradesh
  15. Maharashtra
  16. Manipur
  17. Rajasthan
  18. Telengana
  19. Uttar Pradesh
  20. West Bengal
  21. Odisha
  22. North East
  23. Punjab
  24. Uttrakhand

उपर्युक्त दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अपने राज्य की Post GDS Bharti 2024 6th Merit List PDF Download पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट को उन सभी दोस्तों के साथ भेजें जो छठी मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *