NALCO Recruitment 2024: नालको कंपनी में निकली नॉन एग्जीक्यूटिव के 518 पदों पर भर्ती, देखें योग्यता , एज लिमिट और सैलरी

हमारे व्हाट्सऐप से जुड़ें!

Join Now

NALCO Recruitment 2024: भारत सरकार के इंटरप्राइजेज/ कंपनी में नौकरी पाने का बहुत ही शानदार अवसर है। अगर आप लंबे समय से ऐसा करें नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप सभी उम्मीदवारों के लिए नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड NALCO ने नॉन एग्जीक्यूटिव के 518 पदों पर शानदार भर्ती का आफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार आगे आर्टिकल में सभी प्रकार की जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदों के नाम और उनकी संख्या, सिलेक्शन प्रोसेस और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की जानकारी दी गई है।

नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड की तरफ से Non – Executive के पोस्ट पर आयोजित इस भर्ती में उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फार्म 31 दिसंबर 2024 से लेकर के 21 जनवरी 2025 तक भर सकते हैं आवेदन फार्म नालको कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट https://nalcoindia.com पर भर सकते हैं।

NALCO Non-Executive Recruitment 2024 • Qualifications • Salary • Selection Process • Notification • Apply Online

NALCO Non-Executive Recruitment 2024 Post Details

नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड की तरफ से नॉन एग्जीक्यूटिव कॉल 518 पोस्ट पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें अलग-अलग पोस्ट शामिल है।

  • लेबोरेटरी के 37 पोस्ट।
  • फिटर के 73 पोस्ट।
  • ऑपरेटर के 226 पोस्ट।
  • इलेक्ट्रिकल के 63 पोस्ट।
  • Geologist के लिए 4 पोस्ट।
  • HEMM ( ऑपरेटर ) के 9 पोस्ट।
  • Mining के 1 पोस्ट।
  • इंस्ट्रूमेंटेशन/इंस्ट्रूमेंट ( मेकैनिक ) के 48 पोस्ट।
  • Mining Mate के 15 पोस्ट।
  • मोटर मैकेनिक के 22 पोस्ट।
  • फर्स्ट एडर के 5 पोस्ट।
  • लैबोरेटरी टेक्नीशियन III के 2 पोस्ट।
  • नर्स ग्रेड III के 7 पोस्ट।
  • Pharmacist ग्रेड III 6 पोस्ट।

NALCO Non-Executive Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता

NALCO Non-Executive भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है। वह सभी उम्मीदवार जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में NCVT SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI/ डिप्लोमा /बीएससी पास किया है, वे आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।

NALCO Non-Executive Recruitment 2024 आयु सीमा

NALCO Non-Executive Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के अधिकतम उम्र अलग-अलग पदों के अनुसार 27 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है।  उम्मीदवार के उम्र की गणना 21 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। 

NALCO Non-Executive Recruitment 2024 सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, अगर उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होते हैं तो उनका अगला चरण मेडिकल टेस्ट होगा।

NALCO Non-Executive Recruitment 2024 Application Process

नालको कंपनी में नॉन एक्जीक्यूटिव के अलग-अलग पोस्ट पर आयोजित भर्ती में आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दिया गया है।

  • सबसे पहले NALCO India कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट https://mudira.nalcoindia.co.in/ पर जाएं।
  • अब इसके बाद Current Openings पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही सभी नई भर्ती की लिस्ट आ जाएगी।
  • अब इसके बाद Apply Online पर क्लिक करें।
  • अब अपना अकाउंट क्रिएट करें और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करके और फीस का भुगतान कर, फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।

उपर्युक्त भर्ती की जानकारी NALCO Non-Executive Recruitment 2024 Official Notification ( विज्ञापन ) के आधार पर सरल और संक्षिप्त भाषा में दी गई है, इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

हमारे व्हाट्सऐप से जुड़ें!

Join Now

Hello friends, i am a writer and founder of this blog (patrikapoint.com) . I have 4 years of experience in content writing. I share all new information related to Technology, Education, Jobs, Government Schemes and Business Ideas through this website.

Leave a Comment