Job Fair: उत्तर प्रदेश मिशन रोजगार योजना के तहत अलग-अलग जनपदों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में रोजगार मेला का आयोजन 22 जनवरी 2025 को क्षेत्रीय जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में होगा।
इस रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अलग-अलग कंपनियों में कंपनियों के प्रतिनिधि द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा, इंटरव्यू में चयनित होने के बाद रोजगार ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पद और योग्यता के अनुसार 10000 से लेकर 35000 रुपए तक की सैलरी भी दी जाएगी।
रोजगार मेला निशुल्क है ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट या टेक्निकल कोर्स किए हैं, रोजगार मेला में शामिल होकर इंटरव्यू दे सकते हैं। रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन पंजीकरण उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जरूर करें।
इस रोजगार मेला के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मेरठ जनपद के जिला सेवायोजन कार्यालय पर संपर्क करें या रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर जानकारियां पढ़ें।