Japan Israel Jobs: विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वे लोग जो जापान जर्मनी और इजराइल जैसे देशों में नौकरी करना चाहते हैं उन सभी के लिए बहुत ही शानदार अवसर है। बेरोजगारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से विदेश में नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अलग-अलग देशों से अलग-अलग पोस्ट पर भर्ती की मांग की गई है, जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल पर दी गई है।
विदेश में नौकरी के लिए आयोजित की गई इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन फार्म उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं, विदेश में अलग-अलग पदों पर भर्ती आयोजित की गई है चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने लगभग 2,29,000 सैलरी मिल सकती है।
Job in Israel: इजराइल में 5000 पदों पर भर्ती
इजराइल में होम केयर गिवर के पोस्ट पर कुल 5000 भर्तियां आयोजित की गई है, इसमें आवेदन करने के लिए आयु 25 से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और घरेलू सहायक में निपुणता यानी देखभाल का स्किल होना चाहिए। इजराइल में इस पोस्ट पर जब अपने पर हर महीने लगभग ₹1,31,000 महीने की सैलरी मिल सकती हैं।
Jobs in Germany: 250 पदों पर जर्मनी में जॉब
जर्मनी में असिस्टेंट नर्स के पोस्ट पर मांग की गई है, इसके लिए आयु 24 से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए , नर्सिंग का स्केल और ANM , GNM या BSC नर्सिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए। चयन होने पर अभ्यार्थियों को ₹2,29,925 महीने की सैलरी मिल सकती है
Jobs in Japan: जापान में 50 पदों पर निकली भर्ती
जापान में केयर गिवर यानी नर्सिंग के 50 पोस्ट पर भर्ती आमंत्रित की गई है , आवेदन करने के लिए Caregiver, Caretaker ( परिवार के देखभाल की योग्यता ) का योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा तीन से चार वर्ष के बीच अनुभव होना चाहिए। जापान में CareGiver को हर महीने ₹1,16,976 के आसपास सैलरी मिल सकती है।
Eligibility Criteria
- Nursing, Physiotherapist, Nurse Assistant, ANM, GNM या BSC नर्सिंग जैसे क्षेत्रों में सर्टिफिकेट प्रशिक्षण और योग्यता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं।
- महिला पुरुष दोनों लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अभ्यर्थी के पास अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
Japan, Israel , Germany Jobs : ऐसे करें आवेदन
जापान, इजराइल और जर्मनी में आयोजित की गई नर्सिंग और केयर गिवर पोस्ट के लिए आवेदन करने का प्रोसेस यूपी रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है। इसके लिए सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल पर जाएं, रोजगार संगम पोर्टल पर जाने के बाद साइन अप पर क्लिक करें, अब अपना अकाउंट क्रिएट करें और फिर यूजरनेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।
Login करने के बाद होम पेज पर राइट साइड में क्लिक करें और उसके बाद ओवरसीज/ Overseas पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद जापान इसराइल और जर्मनी में आयोजित की गई जॉब्स की डिटेल्स आ जाएगी अप्लाई Apply Now पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।
विदेश में आयोजित की गई इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी व हेल्प के लिए हेल्पलाइन नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं।
Jop
You can apply now
नितिनकुमार, में यूपी रहा ना, वाला हु मुझे नौकरी नए मिल रहे है a