ICSIL Driver Vacancy 2025: बिना परीक्षा! 10वीं पास ड्राइवर की भर्ती सैलरी 21 हजार रुपये जल्द करें आवेदन

ICSIL Driver Vacancy 2025: ड्राइवर पद की एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम इंडिया लिमिटेड की तरफ से ड्राइवर के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ड्राइवर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

ड्राइवर (Driver Recruitment) आयोजित की गई इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 21,917 रुपये सैलरी दी जाएगी , नियम के अनुसार (EPF & ESI ) का भी लाभ दिया जाएगा। ड्राइवर की इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव , सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस आगे आर्टिकल में दी गई है।

INTELLIGENT COMMUNICATION SYSTEMS INDIA LTD. (ICSIL)

ICSIL DRIVER VACANCY 2025

Short Information

  • Post Name: ड्राइवर ( चालक )
  • Total Post: 27
  • Advertisement Date: 16 January 2025
  • Apply Date: 19 January 2025
  • Last Date Apply Online: 29 January 2025
  • Application Process: Online
  • Nature Of Vacancy: Private Job ( सरकारी भर्ती )

Eligibility Criteria

  • Eligibility Criteria: अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त किसी भी विद्यालय या बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
  • इसके अलावा अभ्यर्थी के पास LMV ( लाइट मोटर व्हीकल ) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Important Dates

  • Apply Date: 19 January 2025
  • Last Date Apply Online: 29 January 2025

Age Limit

  • Minimum Age: 18
  • Maximum Age: 50

Selection Process

  • Document Verification
  • Shortlisting/ Merit
  • Final Selection

Application Fees

  • Application Fees: 590/ –
  • Payment Method: Dabit Card, UPI, Net Banking, etc

Salary & Pay Scale

  • ₹21,917 रुपये महीने सैलरी
  • नियम के अनुसार (EPF & ESI ) का भी लाभ दिया जाएगा।

Online Process

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले Intelligent Communication Systems India Ltd. (ICSIL) के ऑफिशियल वेबसाइट icsil.in पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद विज्ञापन देखे और Create An Account पर क्लिक करें।
  • अपना अकाउंट बनाएं और फिर लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
  • फाइनल सबमिट करें।
  • अभ्यर्थी की सुविधा के लिए आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक और विज्ञापन की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।

Important Links

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *