High Court Stenographer Recruitment 2025: अगर आपने कंप्यूटर कोर्स किया है और आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है और आप स्टेनोग्राफर के पोस्ट पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत ही शानदार अवसर है। राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर की तरफ ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्टेनोग्राफर की इस भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार ₹33,800 से लेकर ₹1,06,700 महीने की सैलरी दी जाएगी।
हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस 23 जनवरी 2025 दोपहर 1:00 से शुरू हो जाएगा और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan High Court, Jodhpur
Highcourt Stenographer Recruitment 2025
Short Information
- Post Name: Stenographer ( आशुलिपिक II व III )
- Total Post: 144
- Apply Date: 23 January 2025
- Last Date Apply Online: 23 Fabruary 2025
- Application Process: Online
- Nature Of Vacancy: Government Job ( सरकारी भर्ती )
Eligibility Criteria
- Eligibility Criteria: अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त किसी भी विद्यालय या बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास O Level / COPA / Diploma / RSCIT सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Important Dates
- Apply Date: 23 January 2025
- Last Date Apply Online: 23 Fabruary 2025
Age Limit
- Minimum Age: 18
- Maximum Age: 40
- Age Relaxation: According Government Rules ( Up to 5 years )
- Age Calculation: 1 January 2026
Selection Process
- Competitive Exam ( Typing Speed Test )
- Interview
- Document Verification
Application Fees
- General/OBC : 750/-
- Rajasthan OBC/ EWS: 600/-
- Rajasthan SC / ST/ EWS / PWD: 400/-
- Payment Method: Dabit Card, UPI, Net Banking, etc
Salary & Pay Scale
- Pay Matrix Level 10 के अनुसार
- ₹33,800 से लेकर ₹1,06,700 महीने की सैलरी महीने सैलरी
Online Process
- राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद Advertisment देखे और Apply Online पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
- फाइनल सबमिट करें।
- अभ्यर्थी की सुविधा के लिए आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक और विज्ञापन की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।
Important Links
- Apply Online: CLICK HERE
- View Notification: CLICK HERE
- Official Website: CLICK HERE
- Join WhatsApp: CLICK HERE