MP Collector Office Vecancy 2025: कलेक्टर ऑफिस में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मध्य प्रदेश सागर जनपद के अंतर्गत कलेक्टर ऑफिस में सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कलेक्टर ऑफिस में यह भर्ती संविदा पर आयोजित की गई है विज्ञापन के अनुसार कुल रिक्त पदों की संख्या 20 है। चयनित अभ्यर्थियों को संविदा के रूप में चयन किया जाएगा और उन्हें लेवल 2 के अनुसार, वेतन 19500 दिए जाएगी।
कलेक्टर ऑफिस में आयोजित की गई इस भर्ती में आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 15 जनवरी 2025 है और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। कलेक्टर ऑफिस में आयोजित की गई इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन तरीके से आवेदन फार्म में ऑफिशल वेबसाइट की मदद से भर सकते हैं।
Collector Office Vecancy 2025: कलेक्टर ऑफिस में निकली नई भर्ती
मध्य प्रदेश सागर जनपद कलेक्टर ऑफिस में सहायक काम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, नोटिफिकेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
- Department: MP Collector Office
- Vacancy Name: Collector Office Sahayak Cum Data Entry Operator Vecancy 2025
- Post Name: Assistant Cum Data Entry Operator
- Total Post: 20
- UR – 08
- EWS – 02
- OBC – 05
- SC – 03
- ST – 02
- UR – 08
- Apply Date: 15 January 2025
- Last Date Apply Online: 15 February 2025
- Application Process: Online
- Nature Of Vacancy: Contract ( संविदा )
- Eligibility Criteria: 12th Pass+ Computer Diploma ( 1 year )
- अभ्यर्थी मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- Age Limit:-
- Minimum Age: 18
- Maximum Age: 35
- Age Relaxation: According Government Rules
- Age Calculation: 1 January 2025
- Salary: ₹19,500 / Montly ( Level 2 )
- Selection Process : Merit List
- Application Fees:
MP Collector Office Vecancy 2025: ऐसे करें अप्लाई
एमपी कलेक्टर ऑफिस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in/portal/ पर जाने के बाद विज्ञापन देखे और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म भरें और फाइनल सबमिट करें। अभ्यर्थी की सुविधा के लिए आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक और विज्ञापन की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।