J&K Bank Recruitment 2024: जम्मू कश्मीर बैंक की तरफ से अप्रेंटिस के लिए इंगेजमेंट ऑफिशियल नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है। अगर आप जम्मू कश्मीर बैंक में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं तो यह आप सभी के लिए बहुत ही शानदार अवसर है। J&K Bank Apprentice Recruitment 2024 Official Notification नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 278 पोस्ट पर भर्ती आयोजित की गई है। इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन फार्म 24 दिसंबर 2024 से भरा जा रहा है और उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन फार्म में 07 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं।
अगर आप जम्मू कश्मीर बैंक में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं तो अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म जम्मू कश्मीर के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jkbank.com/ या IBPS ONLINE पेज https://ibpsonline.ibps.in/jkbledec24/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आगे आर्टिकल में जम्मू कश्मीर अप्रेंटिसशिप रिक्रूटमेंट 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रोवाइड की गई है कृपया आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े।
J&K Bank Recruitment 2024 • Qualifications • Salary • Selection Process • Notification • Apply Online
Department | J&K Bank |
Post Name | Apprentice |
No. Of Post / Vacancies | 278 |
Online Apply Date | 24 Desember 2024 |
Apply Online Last Date | 07 January 2025 |
Fees | General: ₹700 SC/ST/OBC /EWS: ₹500 |
Payment Mode | Pay Using Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI etc |
Salary | Monthly Stipend |
Eligibility/ Qualification | Graduation in any discipline. |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://www.jkbank.com/ |
Post Details
” Jammu & Kashmir Bank Ltd. Invites Online Applications for engagement of Apprentices under Apprentices Act-1961 for a period of one (01) year (i.e. 360 days). Selected candidates will be engaged in Branches/ Offices of the Bank in the respective districts at the discretion of the Bank.”
J&K Bank Recruitment 2024 , टोटल 278 पोस्ट पर आयोजित की गई है, यह भर्ती अप्रेंटिस पोस्ट पर आयोजित है।
Qualifications
Educational Qualification: J&K Bank Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन यानी स्नातक की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
Age Limit
जम्मू कश्मीर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती में उम्मीदवार के उम्र की गणना एक जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। ऐसे उम्मीदवार जो OBC/EWS/SC/ST और दिव्यांग कैटेगरी के हैं उन्हें आयु में छूट प्रदान की गई है।
J&K Bank Recruitment 2024 (Selection Process)
जम्मू कश्मीर बैंक अप्रेंटिस भर्ती में उम्मीदवार का चयन निम्नलिखित चरणों में किया जाएगा।
- पहले चरण में उम्मीदवार की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- दूसरे चरण में इंटरव्यू होगा।
- उसके बाद उम्मीदवार का डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद फाइनल मेरिट तैयार होगी।
Salary/ Pay Scala / Stipend
J&K Bank अप्रेंटिस के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट को हर महीने ₹10,500 स्टाइपेंड दी जाएगी।
Important Documents to Apply
जम्मू कश्मीर बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- Aadhaar Card
- Mobile Number
- E-mail ID
- ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट।
- Caste Certificate
- Rasidence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
- Passport Size Photo
- Applicant Name & Signature
J&K Bank Recruitment 2024 Application Process
जम्मू कश्मीर बैंक में अप्रेंटिस के लिए अप्लाई करनी है तो प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है।
- सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट https://apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
- यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद जम्मू कश्मीर बैंक का ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jkbank.com/others/common/jobs.php पर जाएं।
- अब इसके बाद Apply Online- Engagement of Apprentices पर क्लिक करें।
- अब आपका पेज IBPS Online पर री डायरेक्ट कर दिया जाएगा, वहां पर अपना Ragister New User और यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
Quick Links & References
- आवेदन करने के लिए क्लिक करें!
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।
- विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें।
Helpdesk: Candidate may lodge his/ her query on http://cgrs.ibps.in or through email at apprenticeship@jkbmail.com.
उपर्युक्त भर्ती की जानकारी J&K Bank Recruitment 2024 Engagement of Apprentices under Apprentices Act, 1961 Official Notification ( विज्ञापन ) के आधार पर सरल और संक्षिप्त भाषा में दी गई है, इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।