NCUI Recruitment 2024: नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ़ इंडिया अर्थात NCUI में असिस्टेंट लोअर डिवीजन क्लर्क समेत अन्य कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2024 से शुरू है, उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म में अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 से पहले नेशनल को ऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया के ऑफिसियल पोर्टल https://ncui.coop पर जाकर भर सकते हैं।
NCUI – National Cooperative Union of India ने डायरेक्टर, लोअर डिवीजन क्लर्क, असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन आदि पदों पर कुल मिलाकर 12 पद पर भर्ती निकाली गई है। आगे आर्टिकल में इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शैक्षणिक योग्यता, पदों के नाम और उनकी संख्या, आयु सीमा, सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की जानकारी और Direct Recruitment Link प्रोवाइड की गई है।
NCUI Recruitment 2024 • Qualifications • Salary • Selection Process • Notification • Apply Online
Department | National Cooperative Union of India |
Post Name | Assistant , LDC, Director, Assistant Director, Electrician |
No. Of Post / Vacancies | 12 |
Online Apply Date | 14 Desember 2024 |
Apply Online Last Date | 05 January 2025 |
Fees | A non-refundable application fee of Rs.885/- per candidate per post |
Payment Mode | The payment is to be made using SBI Collect facility. |
Salary | ₹18000 to ₹209200 Montly Salary |
Eligibility/ Qualification | Read More in Article |
Apply Mode | Online |
Official Website | https://ncui.coop |
NCUI LDC, Assistant Recruitment Post Details 2024
नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया में कुल 12 पोस्ट पर भर्ती का आयोजन किया गया है, डायरेक्टर के लिए 1 पोस्ट , असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 4 पोस्ट , असिस्टेंट (Assistant) के लिए 4 पोस्ट, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के लिए 2 पोस्ट और इलेक्ट्रीशियन के 1 पोस्ट शामिल है।
NCUI LDC, Assistant Recruitment 2024 Educational Eligibility
नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया में अलग-अलग पोस्ट पर आयोजित की गई भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है।
- लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विद्यालय या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए, साथ में कंप्यूटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए। अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 35 मिनट पर मिनट और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 मिनट पर मिनट होनी चाहिए।
- डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए साथ ही साथ निर्धारित अनुभव होना चाहिए।
- अस्सिटेंट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए, साथ में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- इलेक्ट्रीशियन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिक ट्रेड से आईटीआई पास के साथ-साथ 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते है।
NCUI Director, LDC, Assistant Recruitment Age Limit 2024
नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। डायरेक्टर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष, असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए अधिकतम 25 वर्ष, असिस्टेंट के लिए 35 वर्ष और इलेक्ट्रीशियन के लिए 30 वर्ष निर्धारित है।
NCUI Recruitment Selection Process 2024
National Cooperative Union of India , NCUI भारती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लोअर डिवीजन क्लर्क LDC जैसे पद के लिए टाइपिंग टेस्ट होगा।
NCUI Recruitment Salary/ Pay Scala 2024
Post Name ( No. Of Post ) | Pay/ Salary Scala ( Monthly in ₹ ) |
---|---|
Director (01) | Level 12 (78800-209200) |
Assistant Director (04) | Level 9 (53100-167800) |
Assistant (04) | Level 6 (35400-112400) |
Lower Division Clerk (02) | Level 2 (19900-63200) |
Electrician (01) | Level 1 (18000-56900) |
आवेदन करने के आवश्यक डॉक्यूमेंट
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- Aadhaar Card
- Mobile Number
- E-mail ID
- Graduation, Post Graduation, ITI Certificate,
- Experience Certificate
- Caste Certificate
- Rasidence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
- Passport Size Photo
- Applicant Name & Signature
National Cooperative Union of India – NCUI Recruitment Application Process
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट https://ncui.coop/ पर जाएं।
- अब होम पेज पर देख रहे Vacancy पर क्लिक करें।
- इसके बाद जो Job Apply ऑफिशियल वेबसाइट https://jobapply.in/ncui2024/ पर जाएं।
- पोर्टल न्यू रजिस्ट्रेशन करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा पोर्टल पर फिर से लॉगिन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- फाइनल फीस का भुगतान करके, फॉर्म को सबमिट करें।
Quick Links & References
- आवेदन करने के लिए क्लिक करें!
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें।
- विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें।
उपर्युक्त भर्ती की जानकारी National Cooperative Union of India – NCUI Recruitment 2024 Official Notification ( विज्ञापन ) के आधार पर सरल और संक्षिप्त भाषा में दी गई है, इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।