UP Rojgar Mela: आज यूपी में यहां लगेगा रोजगार मेला 18 हजार रुपए मिलेगी सैलरी , देखें योग्यता

हमारे व्हाट्सऐप से जुड़ें!

Join Now

Rojgar Mela: यूपी में रोजगार मेला 2025 के तहत जिला सेवायोजन कार्यालय मॉडल करियर सेंटर पयागीपुर सुल्तानपुर में रोजगार मेला का आयोजन 21 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा। रोजगार मेला में पांच लिमिटेड कंपनियां आ रही है जिनमें अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा।

इस रोजगार मेला में लगभग 390 पदों पर अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 10वीं /12वीं /आईटीआई/ डिप्लोमा किया बीटेक या इंजीनियरिंग पास होना चाहिए। अलग-अलग कंपनियों में सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को अलग-अलग पोस्ट के लिए 10000 से लेकर 18000 रुपए सैलरी दी जाएगी। नीचे इमेज में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

इस रोजगार मेला में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन Masu Breaks Private Limited , JRG Automatic Company , Jeyems Auto Industrial Pvt Ltd , Sun Vacuum Private Limited , Lenskart Solution Private Limited आदि कंपनियों में 390 पोस्ट पर किया जाएगा।

UP Rojgar Mela: निशुल्क ऑनलाइन ऐसे करें रजिस्ट्रेशन?

रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को अपना ऑनलाइन पंजीकरण रोजगार संगम पोर्टल पर करना होगा। रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कोई आवेदन फीस जमा नहीं करना होगा। निशुल्क अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाएं, वहां पर साइन अप पर क्लिक करें अपनी आवश्यक जानकारी को फिल करें और फिर साइन इन पर क्लिक कर अपना प्रोफाइल तैयार करें।

हमारे व्हाट्सऐप से जुड़ें!

Join Now

Hello friends, i am a writer and founder of this blog (patrikapoint.com) . I have 4 years of experience in content writing. I share all new information related to Technology, Education, Jobs, Government Schemes and Business Ideas through this website.

3 thoughts on “UP Rojgar Mela: आज यूपी में यहां लगेगा रोजगार मेला 18 हजार रुपए मिलेगी सैलरी , देखें योग्यता”

Leave a Comment