NATIONAL APPRENTICE TRAINING SCHEME
NATS Scheme Registration: हर महीने मिलेगा 14 हजार रुपये
NATS Scheme Registration: अगर आप भी ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कर चुके हैं तो आप सभी सरकार के द्वारा संचालित की जा रही राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का प्रक्रिया शुरू हो चुका है। ग्रेजुएशन /डिप्लोमा और अन्य कोर्स करने वाले अभ्यर्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकार के द्वारा संचालित की जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं को संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण प्रदान कर उनके उनके कौशल को विकसित करना। यह एक अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम है, इसमें रजिस्ट्रेशन कर आप अपने कौशल को विकसित कर सकते हैं। कौशल विकास के साथ-साथ अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने ₹11000 तक की स्टाइपेंड भी दी जाती है।
Short Information
- Post Name: NATS Scheme Registration
- Department : Ministry of Education
- Scheme: Skill Development Training Program
- Training Duration: 1 Year
- Location: All India
- Last Date Apply Online: Update Soon
- Application Process: Online
- Nature Of Vacancy: Apprenticeship
Eligibility Criteria
- Eligibility Criteria: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन / डिप्लोमा पास होना चाहिए।
- आईटीआई सर्टिफिकेट रखने वाले स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं।
Important Details
- अभ्यर्थी पहले इस योजना के तहत कभी लाभ प्राप्त न किया होना चाहिए।
- अभ्यर्थी स्वरोजगार न कर रहा हो।
- अभ्यर्थी की जॉब न कर रहा हो।
Age Limit
- Minimum Age: 16
- Maximum Age: Not Described
- Age Relaxation: According Government Rules
- Age Calculation: Read More Official Notification
Application Fees
- General / OBC / EWS : 0/-
- SC / ST :0/-
Montly Stipend
- Graduate Student: 14,000 Rupees Monthly
- Diploma Student: 12,000 Rupees Monthly
- ITI Students: 10,000 Rupees Monthly
Online Process
- सबसे पहले सरकार के NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाएं।
- पोर्टल पर जाने के बाद Student पर क्लिक करें और Enroll पर क्लिक करें।
- अब Registration करें।
- अब Search opportunity पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और फाइनल सबमिट करें।
- अभ्यर्थी की सुविधा के लिए आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक और विज्ञापन की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।
Important Links
- Apply Online: CLICK HERE
- Official Website: CLICK HERE
- Join WhatsApp: CLICK HERE