खुशखबरी: अब बिना रिचार्ज इतने दिन रहेगा चालू रहेगा Jio, VI, Airtel और BSNL का सिम कार्ड

हमारे व्हाट्सऐप से जुड़ें!

Join Now

क्या आपको पता है कि आप अपने सिम कार्ड को कई दिनों तक बिना रिचार्ज प्लान के भी एक्टिव रख सकते हैं , हालांकि यह अलग-अलग सिम कार्ड यूजर्स पर अलग-अलग तरह से लागू होता है। ट्राई के द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार आप अपने Jio, VI, Airtel और BSNL सिम कार्ड को बिना रिचार्ज के कई दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं।

आज के समय में स्मार्टफोन बिना इंटरनेट और सिम कार्ड का अधूरा रहता है, स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने में तभी मजा आता है जब उसमें सिम कार्ड रहे और उसमें कोई सा रिचार्ज प्लान एक्टिव हो। हालांकि रिचार्ज प्लान के बढ़ते इस दौर में बार-बार रिचार्ज करना काफी खर्चीला है। कई लोग तो 1 महीने या दो महीने बाद रिचार्ज करते हैं , लेकिन मन में दुविधा बनी रहती है कि कहीं सिम कार्ड बंद ना हो जाए।

किसी भी कंपनी का सिम कार्ड बिना रिचार्ज के कितने दिनों तक एक्टिव रहेगा यह अलग-अलग सिम कार्ड के रूल पर निर्भर करता है, आगे आर्टिकल में अलग-अलग सिम कार्ड की वैलिडिटी के बारे में जानकारी दी गई है।

ट्राई का नया नियम, सिम यूजर्स के लिए खुशखबरी

भारत सरकार के टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से सिम कार्ड को लेकर नए-नए नियम समय-समय पर जारी किए जाते हैं, ट्राई की तरफ से वैलिडिटी को लेकर नया नियम जारी किया गया है नियम के अनुसार रिचार्ज खत्म होने के बाद सिम कार्ड यूजर्स कई महीनो तक बिना रिचार्ज के सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं। हालांकि अलग-अलग सिम यूजर्स के लिए अलग-अलग रूल है।

Jio SIM के लिए नियम

  • जिओ सिम बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं।
  • 90 दिनों तक इनकमिंग कॉल चालू रहेगी।
  • आउटगोइंग सर्विस और इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। 
  • सिम कार्ड को एक्टिव करने के लिए आपको ₹99 का रिचार्ज करना होगा। 
  • 90 दिनों बाद रिचार्ज ना करने पर सिम डीएक्टिवेट हो सकता है। 

एयरटेल (Airtel) सिम के लिए नियम

  • एयरटेल रिचार्ज बिना रिचार्ज 60 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं।
  • केवल इनकमिंग कॉल चालू रहेगी ।
  • 60 दिन बाद सिम को एक्टिवेट करने के लिए 60 रुपये का वैलिडिटी प्लान वाला रिचार्ज करना होगा।

Vi SIM के लिए नियम

  • सी सिम कार्ड बिना रिचार्ज 90 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं।
  • इस दौरान 90 दिनों तक इनकमिंग कॉल चालू रहेगी, बिना रिचार्ज इनकमिंग कॉल अलग-अलग मोबाइल नंबर पर अलग-अलग हो सकती है।
  • 90 दिन बाद सिम कार्ड को एक्टिव करने के लिए 45 रुपये का प्लान एक्टिवेट करना होगा।

BSNL सिम के लिए नियम

  • बीएसएनएल सिम कार्ड सबसे बेहतरीन माना जाता है।
  • हालांकि सभी जगह पर नेटवर्क कनेक्टिविटी अच्छी न होने की वजह से कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते।
  • बीएसएनएल सिम कार्ड की वैलिडिटी भी अन्य सभी के मुकाबले सबसे अधिक रहती है।
  • बिना रिचार्ज बीएसएनल सिम कार्ड को 180 दिनों तक एक्टिवेट रखा जा सकता है।
  • बिना रिचार्ज इस सिम कार्ड पर इनकमिंग कॉल एक्टिव रहती है।

हालांकि अगर आप सिम कार्ड यूजर है तो आप अपने सिम कार्ड का समय से पहले रिचार्ज प्लान को जरूर एक्टिवेट करें।

हमारे व्हाट्सऐप से जुड़ें!

Join Now

Hello friends, i am a writer and founder of this blog (patrikapoint.com) . I have 4 years of experience in content writing. I share all new information related to Technology, Education, Jobs, Government Schemes and Business Ideas through this website.

Leave a Comment